
advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसें वकील हाल वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैंद
दावा : एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर किया, 'वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ वकीलों ने रोड जाम कर दिया है भारी तादाद में प्रोटेस्ट कर रहें. 2014 से लेकर मोदी जी ने देश के किसी भी लोग चैन से नहीं रहने दिया है. किसानों को ऐसे रोड पर ल दिया पहलवानों को भी रोड पर ला दिया है.' (SIC)
रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
सच क्या है ? : यह दावा झूठा है. वीडियो इसी साल फरवरी का है और इसमें दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के पास अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक का विरोध करते दिख रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: वायरल क्लिप को देखने पर, हमने पाया कि लोगों में से एक शख्स जगह की पहचान तीस हजारी कोर्ट बताता दिख रहा है.
हमने इस कोर्ट के वकीलों से संपर्क किया, जिन्होंने हमें इस वीडियो का पूरा संदर्भ बताया और पुष्टि की कि उन्होंने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.
वीडियो को 22 फरवरी को एक शीर्षक के साथ पोस्ट किया गया था जिसमें कहा गया था, "लाखों वकीलों ने दिल्ली की सड़कों को अवरुद्ध कर दिया? यह देखकर चौंक गई मोदी सरकार! जल्दी से देखो.''
इसे 'HNP NEWS HINDI' नाम के एक वेरिफाइड YouTube चैनल पर पब्लिश किया था.
टीम वेबकूफ ने वीडियो देखा और पाया कि कई वकीलों को पोस्टर ले जाते हुए देखा जा सकता है, जिस पर लिखा था, "टेक बैक द एडवोकेट (संशोधन विधेयक) 2025".
इससे यह स्पष्ट हो गया कि विरोध वक्फ (संशोधन) विधेयक से संबंधित नहीं था.
वीडियो में वकीलों को अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 का विरोध करते हुए दिखाया गया है।
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)
न्यूज रिपोर्ट्स: द हिंदू पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दिल्ली में जिला अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक के हालिया मसौदे के खिलाफ हड़ताल की.
रिपोर्ट 18 फरवरी 2025 को पब्लिश हुई थी
सोर्स : स्क्रीनशॉट/द प्रिंट
निष्कर्ष : वीडियो को वक्फ संशोधन कानून से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)