Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Modi के साथ बैठी महिला कुवैत के अमीर की बेटी नहीं एक योगा ट्रेनर हैं

PM Modi के साथ बैठी महिला कुवैत के अमीर की बेटी नहीं एक योगा ट्रेनर हैं

Shaikha AJ Al-Sabah पेशे से एक योगा ट्रेनर है और कुवैत के पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो दारात्मा की संस्थापक हैं.

फैजान अहमद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi के साथ बैठी महिला कुवैत के अमीर की बेटी नहीं एक योगा ट्रेनर हैं</p></div>
i

PM Modi के साथ बैठी महिला कुवैत के अमीर की बेटी नहीं एक योगा ट्रेनर हैं

(Altered By Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) की एक महिला के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ बैठी महिला, 'कुवैत की महारानी है ! देख के कोई युरोपियन देश की नेता लग रही है !'

  • इस पोस्ट को भारत में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा उठाए गए हिजाब विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रहीं महिला कुवैत की महरानी नहीं है.

  • इस तस्वीर में नजर आ रही महिला का नाम Shaikha AJ Al-Sabah है और वह कुवैत की रहने वाली हैं.

  • Shaikha AJ Al-Sabah पेशे से एक योगा ट्रेनर है और कुवैत के पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो दारात्मा (Studio Daratma) की संस्थापक हैं.

  • पीएम मोदी और Shaikha AJ Al-Sabah की मुलाकात कुवैत में 22 दिसंबर 2024 को हुई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें पीएम मोदी की इस X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर यह तस्वीर मिली.

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में योग साधक महामहिम शेखा एजे अल-सबा से मुलाकात की. उन्होंने योग को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर चर्चा की, खासकर युवाओं के बीच. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम मोदी और शेखा एजे अल-सबा की मुलाकात के बारे में यह प्रेस नोट मिला जिसमें लिखा था कि, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में प्रथम लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो ‘दारातमा’ की संस्थापक एवं योग के प्रति उत्साही शेखा ए जे अल-सबा से मुलाकात की."

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी

(सोर्स - Ministry of External Affairs)

हमने Studio Daratma की आधिकारिक वेबसाइट चेक की जहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, "Shaikha एक Meditator और योग ट्रेनर हैं, जो नियमित रूप से मौन साधना करती हैं. वह अपने आस-पास के लोगों को अपने भीतर जाने, अपनी क्षमता की गहराई में जाने और उसे प्रकाश में लाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक मां और स्व-घोषित अभिव्यक्तिवादी हैं. "

Studio Daratma की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/studio dharma)

पीएम मोदी की कुवैत यात्रा पर विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पीएम की मुलाकात कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से हुई थी. यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की उनकी बेटी से मुलाकात होने की कोई जानकारी नहीं है.

निष्कर्ष: पीएम मोदी के साथ मुलाकात करते हुए कुवैत की योगा ट्रेनर शेखा एजे अल-सबा की तस्वीर को कुवैत के अमीर की बेटी का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यह दावा भ्रामक है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT