advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुसलमानों द्वारा इस्तेमाल की जाने टोपी लगाए हुए एक शख्स कतिथ तौर पर एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी दे रहा है.
दावा: इस वीडियो को असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है और आरोपी का नाम सलीम बताया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है.
वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम सलीम नहीं है बल्कि दीपक शर्मा है.
दीपक शर्मा के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें इस रील का पूरा वीडियो Monty Deepak Sharma नाम के इस Youtube पेज पर मिला.
इसके सिवा यही वीडियो हमें Monty Deepak Sharma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला जिसे यहां 21 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था.
Monty Deepak Sharma नाम के इस Youtube चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी तरह के और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किए हैं.
इनमे से कई स्क्रिप्टेड वीडियो में वायरल रील में नजर आ रहे शख्स ने सलीम का किरदार निभाया है.
Monty Deepak Sharma के यूट्यूब चैनल पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)
Monty Deepak Sharma के Youtube चैनल पर दिए गए लिंक की मदद से हम दीपक शर्मा के फेसबुक पेज पर पहुंचे जहां मोंटी दीपक शर्मा उर्फ तरुण को एक पेड एक्टर बताया गया था.
यहां भी वायरल रील से मेल खाती स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड की गई है जिनमें से कुछ के ऊपर वीडियो के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर भी जोड़ा गया है.
वीडियो में जोड़ा गया डिस्क्लेमर
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
जिन वीडियो में डिस्क्लेमर जोड़ा गया है उनमें लिखा है कि इस फिल्म/वीडियो में सभी कुछ काल्पनिक है.
हमने इन वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोंटी दीपक शर्मा से भी संपर्क किया उन्होंने हमें बताया कि, "उनके सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं, इंस्टाग्राम में रील का छोटा वर्जन डालने की वजह से वह डिस्क्लेमर नहीं जोड़ पाए. इस वीडियो में भी टोपी लगाए नजर आ रहे युवक दीपक शर्मा ही हैं. इन वीडियो के जरिए उनका उद्देश्य आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ावा देना और नशे से दूर रहना, पुलिस वालों की इज्जत करने का संदेश देना है."
निष्कर्ष: पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी देते हुए एक युवक के स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)