advertisement
सोशल मीडिया पर एक घर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसके आस पास के लगभग सभी घर जलकर खाक हो चुके हैं, लेकिन लाल छत वाले इस घर को आग से कोई नुकसान नहीं पंहुचा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के लॉस एंजेलेस (L.A.) में लगी हालिया आग में यह घर इसलिए बच गया क्योंकि यहां पवित्र कुरान रखी थी.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह अमेरिका के L.A. में लगी आग का हालिया सीन नहीं है.
इस घर की यह तस्वीर हालिया नहीं है बल्कि 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.यह घर अमेरिका के हवाई के माउई द्वीप पर मौजूद था जो वहां 24 अगस्त, 2023 को लगी आग में बच गया था.
2023 में इस घर के आग से बच जाने की वजह इसका नए तरीके से निर्माण बताया गया था. हाल ही में लॉस एंजेलेस (L.A.) और कैलिफोर्निया में लगी आग से इस घर का कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें NDTV की यह रिपोर्ट मिली जिसमें इस घर के बारे में एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी.
इस रिपोर्ट को 22 अगस्त 2023 को छापा गया था, रिपोर्ट के मुताबिक यह अमेरिका के Hawaii में लगी जंगली आग की घटना थी.
रिपोर्ट के मुताबिक यह अमेरिका के Hawaii में लगी जंगली आग की घटना थी.
(सोर्स - NDTV/स्क्रीनशॉट)
इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घर आग की चपेट में इसलिए नहीं आया था क्योंकि इसका हाल ही में दुबारा निर्माण कराया गया था और घर की मालकिन एटवाटर मिलिकिन के मुताबिक उनके घर में आग इसलिए नहीं लगी क्योंकि उन्होंने डामर की छत को भारी-भरकम धातु से बनाया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने गूगल पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूंढे जहां हमें इस घटना पर नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया की कई रिपोर्ट्स मिलीं.
New York Post में छपी इस रिपोर्ट ने इस घर में आग ना लगने की वजह बताते हुए लिखा कि, "100 साल पुराने लाल छत वाले घर के मालिकों ने कहा कि उन्होंने हाल ही में संपत्ति का नवीनीकरण कार्य पूरा किया है, जिसमें कई छोटे-मोटे परिवर्तन शामिल हैं, जिनसे घर बच गया. "
New York पोस्ट की इस रिपोर्ट को 21 अगस्त 2023 को छापा गया था. इन रिपोर्ट्स में इसी तस्वीर के इस्तेमाल होने से यह बात साफ थी कि यह घर अमेरिका में लगी हालिया आग से सम्बंधित नहीं है बल्कि यह तस्वीर 2 साल पुरानी है.
धार्मिक किताब का कोई चर्चा नहीं: इस घर से जुड़ी जानकारी हमें DailyMail, Firstpost, USA Today की वेबसाइट पर भी मिली. सभी रिपोर्ट्स में इस घर के आग से सुरक्षित बचे रहने की वजह को इसका हाल ही में किया गया निर्माण बताया गया था. किसी भी मीडिया रिपोर्ट में किसी तरह की धार्मिक किताब या लेख होने का जिक्र नहीं है.
हमें AlJazeera की ऐसी कोई रिपोर्ट भी नहीं मिली जिसका वायरल दावे में जिक्र गया है.
निष्कर्ष: 2023 में अमेरिका के माउई द्वीप पर लगी आग में बचे घर की तस्वीर को लॉस एंजेलेस और कैलिफ़ोर्निया में लगी हालिया आग से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.यह दावा गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)