WebQoof Quiz: इस हफ्ते कितनी बार फेक न्यूज के शिकार हुए आप ?

Fact Check: क्विज का जवाब देकर जानिए कि आप इस हफ्ते किसी गलत दावे के झांसे में तो नहीं आए.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>WebQoof Quiz: इस हफ्ते कितनी बार फेक न्यूज के शिकार हुए आप ?</p></div>
i

WebQoof Quiz: इस हफ्ते कितनी बार फेक न्यूज के शिकार हुए आप ?

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते भी अलग-अलग तरह के भ्रामक और झूठे दावे वायरल हुए. पीएम मोदी से लेकर लॉरेंस बिश्नोई तक की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की गई.

इंटरनेट पर इस हफ्ते वायरल ऐसे ही कुछ भ्रामक या झूठी खबरों का हमने फैक्ट-चेक (Fact-check) किया है और उसे आपके लिए साप्ताहिक क्विज (Webqoof Quiz) में तब्दील कर दिया है.

क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' के इस वीकली क्विज के जवाब दीजिए और जानिए कि इस हफ्ते कितनी बार ऐसे गलत और भ्रामक दावों के शिकार हुए आप?

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT