advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान का बताया जा रहा एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है. दावा है कि केजरीवाल ने झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के समर्थन में बयान दिया है.
ये पोस्ट ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब आयकर विभाग ने धीरज साहू के ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के आवासों से 350 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.
बयान में क्या है ? : वायरल पोस्ट में लिखा है कि ''धीरज साहू पर झूठा आरोप लगा कर फसाया जा रहा है, में पढ़ा लिखा आदमी हुँ, मैने भारत का संविधान पढ़ा है, घर में कैश नहीं रख सखते ऐसा किसी भी पन्ने पर नहीं लिखा है.(SIS)"
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा गलत है.
ये बयान असल में आम आदमी पार्टी (AAP) के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया था.
हमें केजरीवाल का ऐसा कोई ट्वीट या ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वो आयकर विभाग के छापे को लेकर धीरज साहू का समर्थन करते दिख रहे हों.
हमने ये सच कैसे पता लगाया
बयान : X पर कुछ कीवर्ड सर्च करने से हमें 'AAP ka Kishann' नाम के अकाउंट से किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट को अरविंद केजरीवाल के बयान का बताकर किया गया है.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
हमने प्रोफाइल का बायो चेक किया, जिसमें साफ लिखा है कि अकाउंट का संबंध किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं है, सारे पोस्ट्स व्यंग्य हैं, सिर्फ हंसी - मजाक के लिए हैं.
देखा जा सकता है कि यूजर ने प्रोफाइल की कैटेगरी भी एंटरटेनमेंट रखी है.
अब आगे हमने साहू के घर से बरामद हुए कैश को लेकर केजरीवाल की तरफ से जारी किए गए बयान ढूंढना शुरू किए. हालांकि, हमें AAP या सीएम केजरीवाल का ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
इमेज : पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें Outlook Magazine और Times of India की रिपोर्ट में केजरीवाल की यही फोटो मिली. ये रिपोर्ट्स 17 नवंबर को पब्लिश की गई थीं.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये फोटो AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए हुए एक कार्यक्रम में हुए केजरीवाल के भाषण की है. ये कार्यक्रम दिल्ली में 17 नवंबर को आयोजित हुआ था.
AAP के यूट्यूब चैनल पर हमें केजरीवाल का वह पूरा भाषण भी मिला, यहां वो फ्रेम भी मिला जिसे गलत बयान के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
भाषण में 6:18 मिनट पर केजरीवाल के हाव भाव ठीक वही देखे जा सकते हैं, जो वायरल पोस्ट में हैं.
वायरल पोस्ट की फोटो और ओिरजनल वीडियो की तुलना
फोटो : Altered by Quint Hindi
निष्कर्ष : मतलब साफ है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जो कि दावा किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)