advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स मंच पर डांस करता दिख रहा है. वीडियो को हाल में चर्चा में आए उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कवि और शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार का बताकर शेयर किया जा रहा है. रजनीश की हाल में एक कविता 'कांवड़ लेने मत जाना' वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना और समर्थन दोनों मिले.
सबसे पहले 12 जुलाई को रजनीश ने स्कूल में प्रार्थना सभा में ये कविता पढ़ी थी. कुछ लोगों ने इसे हिंदू आस्था के खिलाफ बताया, जिसके बाद 14 जुलाई को उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स रजनीश गंगवार नहीं बल्कि गौरव कुमार हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया, तो हम इंस्टाग्राम यूजर गौरव कुमार के अपलोड किए गए वीडियो पर पहुंचे. ये वही वीडियो है, जिसे रजनीश गंगवार का बताया जा रहा है.
गौरव कुमार की प्रोफाइल पर डांस के ऐसे और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं.
गौरव ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो स्पष्ट कर रहे हैं कि उनके डांस वीडियो को बरेली के उस शिक्षक से जोड़ा जा रहा है, जिन्होंने कांवड़ यात्रा पर कविता लिखी थी.
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स और कांवड़ पर कविता लिखने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार के चेहरे की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि दोनों बिल्कुल अलग हैं.
वायरल डांस वीडियो में रजनीश गंगवार नहीं
फोटो : स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint
निष्कर्ष : कांवड़ पर कविता लिखने वाले डॉ. रजनीश गंगवार का बताकर किसी और शख्स का डांस वीडियो शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)