ISIS का झंडा थामे इजरायली सैनिकों की यह फोटो एडिटेड है

असली फोटो इजरायली सैनिकों की है, जब वो अफ्रीका में अमेरिकी सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास में पहुंचे थे

रुजुता थेते
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ISIS का झंडा थामे इजरायली सैनिकों की बताकर वायरल है फोटो</p></div>
i

ISIS का झंडा थामे इजरायली सैनिकों की बताकर वायरल है फोटो

(Altered by The Quint)

advertisement

इंटरनेट पर एक फोटो वायरल है, जिसमें वर्दी पहने हुए कई सैनिक इजरायल और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत (ISIL) का झंडे पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ISIL एक चरमपंथी आतंकी समूह है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(इस दावे को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

तस्वीर का सच क्या है? यह फोटो एडिटेड है. असली तस्वीर में मोरक्को में गोलानी टोही बटालियन के IDF सैनिकों की टुकड़ी है.

फोटो में इजरायली सैनिक इजरायल और 'अफ्रीकन लॉयन' का झंडा पकड़े हुए हैं. अफ्रीकन लॉयन, अफ्रीका में मौजूद अमेरिकी सेना की टुकड़ी का सालाना सैन्य अभ्यास है.

हमनें सच कैसे पता लगाया?: हमने गूगल पर रिवर्स सर्च का का इस्तेमाल किया, जिससे हमें 5 जून 2023 को The Times of Israel का शेयर किया गया एक आर्टिकल मिला.

  • रिपोर्ट में यही फोटो थी लेकिन इसमें ISIL या ISIS का झंडा शामिल नहीं था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फोटो में इजरायली सेना की गोलानी ब्रिगेड के 12 सैनिक मोरक्को में अमेरिकी नेतृत्व में हुए एक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. इस सैन्य अभ्यास का नाम 'अफ्रीकन लॉयन' है.

  • हर साल होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में 8,000 से ज्यादा सैनिक शामिल थे, और यह अभ्यास 13 मई से 18 जून 2023 के बीच हुआ था.

यह असली तस्वीर है.

(सोर्स: TOI/स्क्रीनशॉट)

  • समाचार एजेंसी ज्यूइश न्यूज सिंडिकेट (JNS) की एक अन्य रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई है.

  • इस रिपोर्ट में इजरायली सेना (IDF) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट का एक पोस्ट भी शामिल था, जिसमें यही तस्वीर थी.

Google Translate का इस्तेमाल करके कैप्शन का हिब्रू से अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया है.

(सोर्स: X/Google Translate/स्क्रीनशॉट)

Google Translate का इस्तेमाल करके कैप्शन का हिब्रू से अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया है.

(सोर्स: X/Google Translate/स्क्रीनशॉट)

निष्कर्ष: मतलब साफ है कि फोटो को एडिट कर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इजरायली सैनिक इजरायली झंडे के साथ ISIS का भी झंडा पकड़े हुए हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT