advertisement
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इस वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से कोई संबंध नहीं है.
यह वीडियो इजरायल-ईरान के बीच शुरू हुए तनाव और हवाई हमलों से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो इस यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे 18 May, 2025 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था "Military Simulation Complexity: Su-57 vs. SAM Missile System" (इन्डोनेशियन से अंग्रेजी से अनुवाद)
यह वीडियो 18 मई 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)
इसके बाद हमने यह चेक किया कि इजरायल-ईरान के बीच तनाव और हवाई हमलों की शुरुआत कब से हुई है. AP में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने ईरान पर पहला हमला 13 जून 2025 की सुबह किया था.
इसके सिवा The Hindu, Al Jazeera, The Guardian में छपी इन रिपोर्ट्स के मुताबिक भी इजरायल और ईरान के बीच तनाव और हवाई हमले 13 जून 2025, शुक्रवार, की सुबह से शुरू हुए हैं.
जबकि वायरल वीडियो इससे पहले से 18 मई 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजरायली F-35 समेत दो लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया है लेकिन दूसरी तरफ इजरायल ने इसे 'झूठी खबर' बताया है.
निष्कर्ष: फाइटर जेट के पुराने सिमुलेशन वीडियो को हालिया ईरान-इजरयल तनाव के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)