advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें सड़क पर लोगों की भीड़, तेज आवाज में बज रहे गाने और रंगों से खेलते और नाचते लोग दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दौरान का है.
सच क्या है?: वीडियो हैदराबाद का नहीं, बल्कि एमपी के इंदौर का है. वीडियो में लोगों को रंगपंचमी का त्योहार मनाते देखा जा सकता है.
होली के बाद 5वें दिन इंदौर में ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इमेज स्टॉक वेबसाइट Alamy पर अपलोड की गई एक तस्वीर मिली.
इस तस्वीर में भी वही बोर्ड और रोड दिख रही है, जो वायरल वीडियो में दिख रही है.
फोटो कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर 22 मार्च 2022 की है और इंदौर में मनाई गई रंगपंचमी को दिखाती है.
वायरल वीडियो से इस फोटो की तुलना करने पर हमें कई समानताएं मिलीं.
वायरल वीडियो और Alamy पर उपलब्ध फोटो की तुलना
(फोटो: Altered by The Quint)
हमें वायरल वीडियो में दिख रही दुकानों के बोर्ड पर कुछ नाम दिखे. इनका इस्तेमाल कर हमने कीवर्ड सर्च किया.
गूगल मैप पर स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करने पर हम R केसवानी नाम की एक साड़ी की दुकान तक पहुंचे, जो इंदौर के राजवाड़ा में स्थित है.
हालांकि, हम ये पुष्टि नहीं कर सके कि वायरल वीडियो किस साल का है. The Times of India, Naidunia, Fress Press Journal और News18 Hindi जैसी कई न्यूज वेबसाइट ने इंदौर में इस साल 12 मार्च को मनाई गई रंग पंचमी से जुड़ी रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं.
निष्कर्ष: इंदौर में रंग पंचमी मनाते लोगों का वीडियो हैदराबाद में हनुमान जयंती का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)