advertisement
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सफेद और हरे रंग की गुंबद वाली इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड में एक मस्जिद को ध्वस्त करने का है.
यूजर्स ने क्या कहा?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम यूजर ने वीडियो को उत्तराखंड का बताकर शेयर किया.
सच क्या हैं ?: इस वीडियो का उत्तराखंड या भारत के किसी अन्य राज्य से कोई संबंध नहीं है.
यह घटना इंडोनेशिया की है. इसमें इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत के हिबिस्क फैंटेसी पुंकाक में एक बिल्डिंग को ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. जिससे हमें 'Heru Bakmal' नाम के एक YouTube चैनल पर यही वीडियो मिला.
यह वीडियो 7 मार्च को लाइव स्ट्रीम किया गया था. इसका टाइटल था, "AHIR CERITA WISATA Hibisc Fantasy Puncak."
यहां वायरल क्लिप में दिखाई गई वही सफेद और हरे रंग की गुंबद वाली इमारत को ध्वस्त होते हुए दिखाया गया था.
न्यूज रिपोर्ट: CNN इंडोनेशिया की इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में हिबिस्क फैंटेसी थीम पार्क में सरकार की तरफ से इमारत को ध्वस्त की जाने की कार्रवाई चल रही है.
पार्क को पहले कथित तौर पर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए सील कर दिया गया था.
इसमें आगे कहा गया है कि पश्चिम जावा के गवर्नर डेडी मुल्यादी के निर्देशों के अनुसार, ये कार्रवाई 27 मार्च तक पूरी होनी है.
रिपोर्ट 10 मार्च को पब्लिश हुई थी.
(सोर्स - CNN/स्क्रीनशॉट)
अन्य सोर्स: टीम वेबकूफ को इंडोनेशियाई न्यूज ब्रॉडकास्टर कोम्पास टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पार्क पर कार्रवाई के वीडियो मिले.
इसे 8 मार्च को पोस्ट किया गया था और इसके टाइटल में लिखा था, "पुनक बोगोर में हिबिस्कस फैंटेसी टूरिज्म के विध्वंस की अराजकता के बारे में देदी मुल्यादी की सफाई." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
वीडियो 8 मार्च 2025 को पब्लिश किया गया था.
(सोर्स: YouTube/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: इंडोनेशिया के वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)