advertisement
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडिया (Hardik Pandya) और एक्टर सारा अली खान (Saara Ali Khan) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
दावा: इन तस्वीरों को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और सारा ने साथ में क्रिसमस मनाया.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है, यह तस्वीरें असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? इन तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमने कई ऐसी कमियां देखीं, जो अक्सर AI की मदद से बनाई गई तस्वीरों में देखी जाती हैं.
जैसे सारा अली खान और हार्दिक पंड्या की उंगलियां असली नहीं लग रही थीं.
वायरल फोटो में कमियां देखीं जा सकती हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इन तस्वीरों को AI की पहचान करने वाले टूल Hive Moderation पर अपलोड किया. Hive Moderation ने इस तस्वीर के AI से बने होने की 85 प्रतिशत संभावना जताई.
Hive Moderation ने इस तस्वीर के AI से बने होने की 85 प्रतिशत संभावना जताई.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Hive Moderation)
इसके बाद हमने इसे AI OR NOT नाम के AI डिटेक्शन टूल पर भी चेक किया. जहां इस तस्वीर के AI से बने होने की प्रबल संभावना जताई गई.
IS IT AI ? के नाम से बनी टूल डिटेक्शन वेबसाइट ने भी इस तस्वीर के AI से बने होने की संभावना जताई.
न्यूज रिपोर्ट्स: इसके बाद हमने इस दावे से जुड़ी रिपोर्ट्स ढूंढीं लेकिन हमें हार्दिक पांड्या और सारा अली खान के साथ क्रिसमस मनाने की कोई खबर या तस्वीर नहीं मिली.
सारा अली खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें उनकी एक पोस्ट मिली. इस पोस्ट में सारा ने बताया था कि उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाया लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए.
हार्दिक पांड्या ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस मनाने की तस्वीरें पोस्ट की थीं. वह भी अपने परिवार के साथ ही क्रिसमस मना रहे थे और इन तस्वीरों में भी कहीं सारा अली खान नजर नहीं आईं.
निष्कर्ष: हार्दिक पांड्या और सारा अली खान की साथ में क्रिसमस मनाते हुए वायरल तस्वीरें असली नहीं फर्जी हैं, इन तस्वीरों को AI की मदद से बनाया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)