Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 किसान आंदोलन का नहीं है शरजील की रिहाई की मांग वाला ये पोस्टर

किसान आंदोलन का नहीं है शरजील की रिहाई की मांग वाला ये पोस्टर

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है तस्वीर

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है तस्वीर
i
सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है तस्वीर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिविस्ट और एंटी-CAA प्रोटेस्टर शरजील इमाम की रिहाई की मांग वाले एक पोस्टर की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि यह मौजूदा किसान आंदोलन से जुड़ी है.

हालांकि, क्विंट ने पाया है कि यह तस्वीर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से फरवरी 2020 में केरल में आयोजित एक प्रदर्शन की है.

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि प्रदर्शनकारी किसानों ने इमाम की रिहाई की मांग की. कई यूजर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि इमाम भी किसान हैं.

इमाम पर एंटी-CAA प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप थे. उन्होंने जनवरी में दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(फोटो: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह तस्वीर इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग वेबसाइट के एक आर्टिकल में भी इस्तेमाल की गई, जिसका शीर्षक था- ''लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिस्ट्स ने किसानों के प्रदर्शन को हाईजैक कर लिया है.''

(फोटो: इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग/स्क्रीनशॉट)

हमें क्या पता चला?

हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया और हमें अप्रैल 2020 का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही तस्वीर थी. हालांकि इस ट्वीट में तस्वीर की जगह और उसके खींचने की तारीख के बारे में कोई साफ संकेत नहीं था. मगर हमें इतना पता चल गया कि यह तस्वीर मौजूदा किसान आंदोलन शुरू होने से पहले की है.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

इसके बाद हमने तस्वीर को बारीकी से देखा और हमें इसमें दिख रहे बैनर के दायीं ओर ऊपर की तरफ 'वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया' लिखा मिला. हमें तस्वीर में मलयालम में पोस्टर और वेलफेयर पार्टी का झंडा भी दिखा.

(फोटो: क्विंट)

फिर हमने वेयरफेयर पार्टी की केरल विंग के स्टेट सेक्रेटरी साजिद खालिद से संपर्क किया. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह तस्वीर फरवरी में पार्टी की ओर से आयोजित किए गए एक प्रदर्शन की है.

यह तस्वीर 25 और 26 फरवरी को एंटी-CAA प्रदर्शनकारियों के समर्थन में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ऑक्यूपाई राजभवन मार्च से है.
साजिद खालिद, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया

हमने 'ऑक्यूपाई राजभवन' मार्च पर न्यूज रिपोर्ट्स तलाशीं और हमें टाइम्स ऑफ इंडिया और द हिंदू के आर्टिकल मिले.

हालांकि, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि किसानों ने 10 दिसंबर को टीकरी बॉर्डर पर उमर खालिद और भीमा कोरेगांव के एक्टिविस्ट्स सहित बाकी एक्टिविस्ट्स के पोस्टर लगाए थे.

BKU के एक प्रतिनिधि ने क्विंट को बताया कि वह इस बात से सहमत हैं कि कई एक्टिविस्ट्स को बिना आरोपों के सलाखों के पीछे डाल दिया गया, लेकिन उनकी मांगें तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की हैं.

ऐसे में साफ है कि एक पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ मौजूदा किसान आंदोलन का बताया जा रहा है.

Published: 18 Dec 2020,10:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT