Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन वैज्ञानिकों ने नहीं कहा कि एकादशी व्रत से कैंसर ठीक हो जाएगा

इन वैज्ञानिकों ने नहीं कहा कि एकादशी व्रत से कैंसर ठीक हो जाएगा

क्या भूखे रहने से ठीक हो सकता है कैंसर?

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
तासुक होंजो और जेम्स एलिसन को इस साल नोबेल प्राइस मिला है 

advertisement

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एकादशी के व्रत को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मेडिसिन में 2018 का नोबेल प्राइज जीतने वाले तासूकू होंजो और जेम्स एलिसन ने कैंसर का खतरा कम करने के लिए एकादशी का व्रत रखने को कहा है.

वायरल पोस्ट में इन दोनों रिसर्चर के हवाले से कहा जा रहा है कि एकादशी का व्रत रखने से कैंसर की आशंका 90 फीसदी तक कम हो जाती है. इतना ही नहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि इसी खोज की वजह से उन्हें नोबेल प्राइज मिला.

इस पोस्ट के मुताबिक, इन दोनों रिसर्चर का कहना है कि साल में 20 दिन 10 घंटे भूखे रहने से कैंसर होने की आशंका 90 फीसदी कम हो जाती है, क्योंकि जब शरीर में खाना नहीं पहुंचता, तो वो कैंसर के सेल को खत्म करने लगता है. और इसी रिसर्च के लिए जापान के तासुको होंजो और अमेरिका के जेम्स एलिसन को मेडिसिन में नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है.

क्या है सच्चाई?

  • जिन दो रिसर्चर की फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वो नोबेल प्राइज पाने वाले तासूको होंजो और जेम्स एलिसन हैं.
  • उन्हें 2018 में फिजियोलॉजी और मेडिसिन में अपने काम के लिए नोबेल प्राइज मिला है, न कि कैंसर से लड़ने के लिए व्रत रखने की खोज पर.

इन रिसर्चर ने इम्यूनोथेरेपी, यानी शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता पर बेहतरीन काम किया है. इनकी सबसे बड़ी उपलब्‍ध‍ि है चेक पॉइंट इन्हीबिटर ड्रग, जो शरीर में कैंसर सेल्स से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है.

जाहिर है सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह बिलकुल गलत है.

( क्या आपने भी ऐसी कोई जानकारी पढ़ी है जिसकी सच्चाई आप जानना चाहेंगे? lतो हमें लिख भेजिए WebQoof@TheQuint.com पर और हम उसकी जांच करेंगे. आप ऐसे और वायरल खबरों की सच्चाई यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं)

Published: 05 Nov 2018,08:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT