advertisement
कर्नल सोफिया कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं, "मैं मुसलमान हूं, लेकिन पाकिस्तानी नहीं हूं. मैं मुसलमान हूं, लेकिन एक आतंकवादी नहीं हूं. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. मेरे अंदर हर आतंकवादी को मारने का साहस है, और वो भी उनका धर्म पूछे बगैर."
क्या है सच्चाई?: AI तकनीक की मदद से असली बयान से छेड़छाड़ की गई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने गूगल पर उनके बयान से मिलता-जुलता कीवर्ड सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बयान शामिल हो और इसे कर्नल कुरैशी के हवाले से बताया गया हो.
हमने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर दी गई उनकी प्रेस ब्रीफिंग को चेक किया, जिसमें वो उसी यूनिफॉर्म में दिख रही थीं और बैकग्राउंड भी वही था.
हालांकि, इस प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने वायरल वीडियो जैसी कोई टिप्पणी नहीं की.
हमने वीडियो को AI-डिटेक्शन टूल, Contrails AI पर चलाया, जिससे पता चला की इसके ऑडियो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
यह वीडियो बदला हुआ है.
रिजल्ट से ये भी पता चलता है कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो लगाने के लिए कर्नल कुरैशी का ऑडियो क्लोन भी इस्तेमाल किया गया है.
यह वीडियो बदला हुआ है.
(सोर्स : Contrails AI/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: कर्नल सोफिया कुरैशी का एक एडिटेड वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने आतंकवाद और धर्म पर बात की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)