advertisement
सोशल मीडिया पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें बीजेपी का स्कार्फ पहने हुए दिखाया गया है.
दावा: इस फोटो को असली फोटो बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि इस फोटो को एडिट किया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.हमारी सर्च में हमें मुख्य चुनाव आयुक्त की वह प्रेस कॉन्फ्रेंस मिली जिसमें सम्बंधित दृश्य देखे जा सकते थे.
डेढ़ घंटे की प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में ज्ञानेश कुमार को कहीं भी बीजेपी का स्कार्फ पहने हुए नहीं देखा गया है.
पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने SIR प्रक्रिया और "वोट चोरी" के आरोपों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा जा सकता है कि वह केवल फॉर्मल कपड़े पहने हुए थे. बिना किसी राजनीतिक प्रतीक या स्कार्फ के.
ANI के वीडियो में कहीं भी स्कार्फ नजर नहीं आ रहा है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Altered By The Quint)
असली फुटेज और वायरल तस्वीर की तुलना करने पर यह स्पष्ट होता है कि ऑनलाइन वायरल हो रही इस तस्वीर को राजनीतिक कारणों से झूठा दावा करने के लिए एडिट किया गया है.
निष्कर्ष: बीजेपी का स्कार्फ पहने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की वायरल फोटो असली नहीं है बल्कि एडिटेड हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )