advertisement
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से हाल ही में विधायक बने रविंद्र सिंह नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप में रविंद्र नेगी, दुकानदारों से अपना नाम दुकान के आगे लिखने के लिए कह रहे हैं. साथ ही हिदायत दे रहे हैं कि नाम नहीं लिखा तो दुकानें जब्त की जा सकती हैं.
वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि विधायक ने 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दुकानदारों से अपनी पहचान दुकान के आगे लिखने की चेतावनी दी थी.
क्या ये दावा सच है?: नहीं, ये दावा भ्रामक है. ये वीडियो हाल का नहीं, दिसंबर 2024 का है. ये फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले का वीडियो है.
हमें जांच में क्या मिला?: सबसे पहले, हमने वीडियो को अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें जिस्ट न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर यही वीडियो मिला. ये वीडियो 8 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के कैप्शन में नेगी को "पार्षद" बताया गया है, न कि विधायक.
इसी तरह, द क्विंट ने भी 18 दिसंबर 2024 को इस घटना को रिपोर्ट किया था.
रविंदर नेगी ने द क्विंट को दिसंबर में बताया था कि उन्होंने ऐसा "जन जागरूकता अभियान" के तहत किया था. नेगी ने आगे कहा कि उन्होंने इलाके में मिली शिकायतों के आधार पर जांच की थी, न कि किसी सरकारी आदेश के तहत.
सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ, तब तक दिल्ली चुनाव में उम्मीदवार के लिए नेगी के नाम की घोषणा नहीं की गई थी.
हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस की अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट भी मिली, जिसके मुताबिक, मुस्लिम दुकानदारों से कथित तौर पर उनका नाम दुकानों पर लिखने के लिए नेगी आलोचना के घेरे में आए थे.
बीजेपी विधायक ने ऐसे ही वीडियो अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किए हैं. टीम वेबकूफ को अगस्त 2024 का भी एक वीडियो मिला है.
निष्कर्ष: दिसंबर 2024 का रविंद्र नेगी का एक वीडियो उनके विधायक बनने के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)