advertisement
सोशल मीडिया पर पकड़ौआ विवाह का बताकर एक वीडियो वायरल है, जिसमें हथियारों से लैस कुछ लोग एक शख्स को पकड़कर ले जाते दिख रहे हैं. 'पकड़ौआ विवाह' बिहार के कुछ हिस्सों में हुई घटनाओं को लेकर प्रचलित एक शब्द है. इन घटनाओं में कथित तौर पर युवक का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराई जाती है.
दावा : वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये बिहार के बेगुसराय में सरकारी स्कूल के टीचर के साथ हुई पकड़ौआ विवाह की घटना है.
क्या ये सच है ? : ये वीडियो असली घटना का नहीं, बल्कि बिहार के बेगुसराय में स्थित एक सरकारी स्कूल में हुई फिल्म की शूटिंग का है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें Educators of Bihar नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
23 मार्च 2025 के इस पोस्ट में बताया गया है कि वीडियो बेगुसराय के दुलारपुर मठ में स्थित सरकारी स्कूल में हुई शूटिंग का है.
यहां से अंदाजा लेकर हमने ये पता लगाना शुरू किया कि क्या वाकई हाल में बेगुसराय के स्कूल में हुई शूटिंग हुई थी ?
मामले से जुड़ी कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें न्यूज प्लेटफॉर्म News 18 Bihar के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो फिल्म की शूटिंग का है, जो कि बिना स्कूल प्रशासन की अनुमति के की गई थी. प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
हमें दिसंबर 2024 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें एक BPSC शिक्षक के साथ पकड़ौआ विवाह की घटना हुई थी. पर हाल में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बेगुसराय के सरकारी स्कूल में हुई फिल्म की शूटिंग का है.
निष्कर्ष : बेगुसराय में हुई फिल्म की शूटिंग का वीडियो, पकड़ौआ विवाह का बताकर वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)