advertisement
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद कई तरह की खबरें और दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए. ऐसे में कुछ भ्रामक दावे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक दावे के बारे में हम आपको बताते हैं.
दावा: भीड़ की एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का है. और इसमें 500 लोगों की मौत हो गई है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नहीं बल्कि अयोध्या का है.
यह वीडियो हालिया नहीं है.
इस घटना में किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई थी और नई दिल्ली में भी 500 लोगों के मरने का दावा गलत है.
यह वीडियो 28 जनवरी 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि नई दिल्ली में भगदड़ की घटना 15 फरवरी 2025 को हुई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो the_my_sangam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली जहां इस वीडियो को अयोध्या का बताया गया था.
इस अकॉउंट पर यह वीडियो 28 जनवरी को अपलोड की गई थी जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना 15 फरवरी को हुई थी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से पहले से यह वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है.
(सोर्स - इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
दोनों वीडियो में समानताएं यहां देखीं जा सकती है.
(सोर्स - Altered By The Quint)
इस X पोस्ट और वीडियो की जानकारी के लिए हमने पत्रकार पीयूष राय से भी संपर्क किया जिन्होंने हमसे यह पुष्टि की कि, "वायरल वीडियो नई दिल्ली का नहीं बल्कि अयोध्या के रामपथ का है. इसका नई दिल्ली पर हुई भगदड़ से कोई सम्बन्ध नहीं है."
निष्कर्ष: अयोध्या में हुई भगदड़ के पुराने वीडियो को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)