advertisement
प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Mahakumbh) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यूजर्स ने दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो महाकुंभ से पहले का है.
वीडियो कुंभ का नहीं है बल्कि अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर का है.
दोनों एक्टर अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज से पहले वहां पहुंचे थे.
यह वीडियो 09 अप्रैल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें Filmy Charcha नाम की इस एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट पर यह खबर मिली जिसकी तस्वीरें वायरल क्लिप से मेल खाती थीं.
यह खबर 10 अप्रैल 2024 को पब्लिश की गई थी.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने गूगल पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए. हमारी सर्च में BAPS मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर हमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की कई तस्वीरें मिलीं जो वायरल क्लिप से मेल खा रहीं थीं.
BAPS की ओर से इन तस्वीरों को शेयर करता हुए लिखा गया, "बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, प्रमुख फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के साथ, 8 अप्रैल 2024 को दर्शन, प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर गए. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
इसके साथ ही हमें कीवर्ड सर्च की मदद से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील मिली.
यह रील और वायरल क्लिप हूबहू मेल खा रही थी.
इसके कैप्शन में लिखा था, "अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर जाने का अवसर मिला, यह एक दिव्य अनुभव था." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
न्यूज रिपोर्ट्स: इसके सिवा हमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कुंभ मेले में शामिल होने की कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. यह रिपोर्ट लिखे जाने तक दोनों एक्टर में से अभी तक कोई कुंभ नहीं पंहुचा है.
निष्कर्ष: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के BAPS मंदिर में जाने के पुराने वीडियो को महाकुंभ 2025 से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)