advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) की दो तस्वीरें वायरल हैं. इनमें से एक में ज्योति बीजेपी और दूसरी में AAP का कैप लगाए दिख रही हैं. साथ ही तस्वीरों में आज तक का लोगो भी लगा हुआ है. दोनों राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों की तरफ से ज्योति की तस्वीरों को शेयर कर आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
क्या ये सच है ? : इन दोनों तस्वीरों को AI टूल्स के जरिए बनाया गया है.
हमने ये कैसे पता लगाया ? : हमने AAJ TAK के सोशल मीडिया पेज चेक किए, ये पुष्टि करने के लिए कि उनकी तरफ से ऐसा कोई पोस्ट हुआ है या नहीं.
हालांकि, हमें इस तस्वीर से मिलती जुलती कोई अन्य तस्वीर नहीं मिली.
AAJ TAK ने 17 मई को X पर ज्योति की एक फोटो शेयर की थी, जिस वक्त ज्योति को गिरफ्तार किया गया था.
वायरल फोटो से हिंट : दोनों तस्वीरों में चेहरे की बनावट हद से ज्यादा स्मूथ (चिकनी) थी, जो कि अकसर AI से बनी फोटो में होते हैं.
अब आगे हमने तस्वीरों को AI पहचानने वाले टूल 'Hive Moderation' और 'Sight Engine' के जरिए चेक किया.
इन टूल्स ने बताया कि तस्वीरों के AI से बने होने की 99% संभावना है.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)
निष्कर्ष : तस्वीरें असली नहीं, बल्कि AI के जरिए बनाई गई हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)