Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में परिवार पर हुए हमले का नहीं है ये वीडियो

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में परिवार पर हुए हमले का नहीं है ये वीडियो

वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब जयपुर में जमीन विवाद को लेकर भीड़ ने एक परिवार पर हमला कर दिया था.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुर्शिदाबाद हिंसा का बताया जा रहा है ये वीडियो</p></div>
i

मुर्शिदाबाद हिंसा का बताया जा रहा है ये वीडियो

फोटो : Altered by The Quint

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा के बीच, एक समूह का कुछ लोगों पर पथराव करने का वीडियो इस दावे के साथ शेयर हो गया है कि ये राज्य में हुई हिंसा से जुड़ा है.

पोस्ट में क्या लिखा है ?: वीडियो क्लिप में लिखा है, "बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात. यदि बंगाल को बचाना है तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना होगा."

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट का 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहांयहां और यहां देखें.

क्या है सच्चाई ? : ये दावा झूठा है. ये वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब राजस्थान के जयपुर में जमीन विवाद को लेकर एक भीड़ ने एक परिवार पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया था.

हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया और इससे हमें इंडिया टीवी की पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में उपद्रवियों की भीड़ ने एक परिवार पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन पर कब्जा करने के लिए वहां मौजूद भीड़ में करीब 40-50 लोग शामिल थे.

  • पीड़ित शंकरलाल सुईवाल ने मीडिया को बताया कि दर्जनों लोगों ने जबरन उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की.

  • ETV भारत ने भी अपनी वेबसाइट पर इस घटना के बारे में रिपोर्ट शेयर की थी

रिपोर्ट अप्रैल 2024 को पब्लिश हुई थी

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ETV Bharat

दूसरी न्यूज रिपोर्ट: वन इंडिया की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान पुलिस ने इस घटना में शामिल 10 उपद्रवियों की परेड करायी.शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने जमीन को लेकर उनके परिवार पर लाठी, पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला किया.

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पथराव से पांच लोग घायल हो गए थे.

  • आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान नंदकिशोर मीना और सुभाष चांद मडेरना के रूप में हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत दर्ज होने के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

रिपोर्ट 14 अप्रैल 2024 को पब्लिश हुई थी

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Oneindia

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुर्शिदाबाद हिंसा पर लेटेस्ट अपडेट : द टाइम्स ऑफ इंडिया में पब्लिश हुई हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के कारण कई दुकानें बंद होने और परिवारों के विस्थापित होने के बाद मुर्शिदाबाद में सामान्य स्थिति लौटने लगी है.

  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कहा कि मालदा और मुर्शिदाबाद प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

  • शमीम ने आगे कहा कि मामले में अब तक करीब 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

निष्कर्ष : ये वीडियो पुराना है और इसे मुर्शिदाबाद हिंसा से गलत तरीके से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT