advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फोन छीनने के लिए चलती ट्रेन में बैठे पैसेंजर के हाथ पर डंडे से मार रहा है.
दावा : वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा है, "ये बांग्लादेशी/रोहिंग्या लोग RailTrack के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते & ऐसी हरकत करते हैं."(SIC)
पोस्ट इशारा करता है कि वीडियो में चोरी करता शख्स भारत में रह रहा बांग्लादेशी या रोहिंग्या है.
लेकिन...? : ये दावा भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो बांग्लादेश का है, भारत का नहीं.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : क्लिप के कुछ स्क्रीनशॉट्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो का एक साफ वर्जन मिला, जिसमें हमने कुछ बारीकियों को नोटिस किया.
हरी और पीली रंग की इस ट्रेन के हर डिब्बे पर बांग्ला में कुछ लिखा था.
ट्रेन में बांग्ला भाषा लिखी हुई है
सोर्स : X/Altered by The Quint
भारत में, ट्रेनों पर अक्सर हिंदी या इंग्लिश में लिखा होता है, न कि क्षेत्रीय भाषाओं में.
हमने देखा कि एक बोगी पर '2319' नंबर लिखा हुआ था.
हमें ट्रेन पर ये नंबर लिखा हुआ दिखा
सोर्स : X/Altered by The Quint
ट्रेन पर 'BR' भी लिखा हुआ था.
ट्रेन पर BR का साइन लिखा हुआ है
सोर्स : X/Altered by The Quint
भारतीय रेलवे नेटवर्क में 17 चालू रेलवे जोन (कुल 18) हैं. हालांकि, इनमें से किसी का भी शॉर्ट फॉर्म 'BR' नहीं है.
यहां से अंदाजा मिलता है कि वीडियो भारत का नहीं है.
South Coast railway zone अभी चालू नहीं है
विजुअल्स से संकेत लेते हुए, हमने 'BR ट्रेन 2319' शब्दों के साथ एक और रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें Alamy पर एक ट्रेन की फोटोग्राफ मिली, जिसमें लिखा था कि ये बांग्लादेश के ढाका की तस्वीर है.
ये फोटो बांग्लादेश के ढाका की है
सोर्स : Alamy/स्क्रीनशॉट
जब हमने इस फोटो की तुलना वायरल दावे वाले वीडियो से की, तो हमने पाया कि दोनों में इंटरसिटी ट्रेनों के एक जैसे साइन बने हुए थे.
दोनों ट्रेनें एक जैसी दिखती हैं और उन पर अंग्रेजी और बांग्ला में 'इंटरसिटी' लिखा हुआ है
सोर्स : X/Alamy/Altered by The Quint
हमें सोशल मीडिया पर 2319 नंबर वाली ऐसी ही ट्रेनों को और विजुअल्स मिले, जहां उन्हें बांग्लादेश की पैसेंजर ट्रेन बताया गया था.
हम स्वतंत्र रूप से वीडियो का सोर्स या संदर्भ वेरिफाई नहीं कर पाए, लेकिन हम ये कंफर्म कर सकते हैं कि वीडियो में दिख रही ट्रेन बांग्लादेश की है.
निष्कर्ष: बांग्लादेश का एक वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बांग्लादेशी या रोहिंग्या शर्णार्थी भारत में चोरी कर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)