advertisement
दो लोगों की पिटाई करते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो गया है कि ये घटना हाल ही में हरियाणा की है.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम यूजर ने क्लिप को शेयर कर लिखा, "वोट चोरी" का एक और रुझान. वोट चोर भाजपा विधायक की पिटाई शुरू, हरियाणा की जनता आई एक्शन में."
क्या हैं फैक्ट्स?: न ही ये वीडियो हाल का है और न ही ये चुनाव में वोट चोरी के आरोपों से संबंधित है.
ये वीडियो जुलाई 2020 का है, जब हरियाणा के मुनक में सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) ऑफिस में गुंडों ने दो लोगों को कथित तौर पर पीट दिया था.
वायरल वीडियो में संकेत: हमने देखा कि वायरल वीडियो में ऊपर बाईं ओर डेट स्टैंप मौजूद था, जिसमें साल 2020 दिख रहा था. इससे हमें संकेत मिला कि ये वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है.
तारीख साल 2020 की दिख रही है
न्यूज रिपोर्ट्स: इसके बाद, हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च किया, जिससे हमें इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक जैसे विजुअल्स मिले.
इसे 23 जुलाई 2020 को इस टाइटल के साथ शेयर किया गया था, "हरियाणा के मुनक में SDO ऑफिस में गुंडों ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई की."
न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के मुनक में बिजली विभाग के दफ्तर में इस हिंसक घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
घरौंदा पुलिस के स्टेशन इंचार्ज, मनोज कुमार ने कहा, "ये दो पक्षों के बीच रंजिश का मामला था. हमने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है..."
रिपोर्ट 23 जुलाई 2020 को पब्लिश हुई थी.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वीडियो पुराना है और इसे हाल में गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )