advertisement
दो ट्रेनों के बीच हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि ये वंदे भारत एक्सप्रेस टेन के एक्सीडेंट का वीडियो है.
सच क्या है?: असल में ये ट्रेन हादसा भारत नहीं चिली का है, जहां एक पैसेंजर ट्रेन, एक कार्गो ट्रेन से जा टकराई थी.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें रॉयटर्स की 21 जून की एक रिपोर्ट मिली. ये हादसा 20 जून को हुआ था और इसमें दो लोगों की मौत और सात लोग घायल हो गए थे.
यह रिपोर्ट 21 जून 2024 की है.
(सोर्स: रॉयटर्स/स्क्रीनशॉट)
इसके बाद, हमने रॉयटर्स और वायरल वीडियो के बीच तुलना की और हमने इसमें समानताएं पायीं.
दोनों के बीच तुलना.
(सोर्स : Altered by The Quint)
वीडियो में कार्गो ट्रेन पर अंग्रेजी में फेपासा नाम लिखा हुआ था.
दोनों के बीच तुलना.
(सोर्स : Altered by The Quint)
हमने ये भी देखा कि वायरल वीडियो और रॉयटर्स की तस्वीर में ट्रेन पर जो सीरियल नंबर लिखा है, वो एक ही है (SFE 407 M2).
दोनों के बीच तुलना.
(सोर्स : Altered by The Quint)
इस हादसे पर असोसिएटेड प्रेस (एपी) और केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) ने भी रिपोर्ट की थी.
इसके अलावा, हमें ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे की कोई खबर हो.
निष्कर्ष: चिली में एक पैसेंजर ट्रेन और एक कार्गो ट्रेन के बीच हुए हादसे का वीडियो गलत तरीके से वंदे भारत एक्सप्रेस का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)