advertisement
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी कथित तौर पर रिश्वत ले रहा है और ट्रेन में लड़की के साथ गलत तरीके से बर्ताव कर रहा है.
वीडियो में, एक शख्स, जो कि टिकट कलेक्टर लग रहा है, ट्रेन में एक लड़की से रिश्वत लेते और गलत तरीके से उसका हाथ पकड़ते दिख रहा है.
क्या ये दावा सच है ? : नहीं, ये दावा झूठा है, क्योंकि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है.
इस वीडियो के क्रिएटर ने ओरिजिनल वीडियो में डिस्क्लेमर दिया है कि ये वीडियो केवल जागरुकता के लिए है.
में क्या मालूम चला ? : सबसे पहले, भारत में ऐसी किसी घटना की जानकारी के लिए हमने न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की. हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे लगे कि ये दावा सही है.
इसके बाद, टीम वेबकूफ ने, वीडियो को अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें 'official raj thakur' नाम के एक शख्स का इंस्टाग्राम पेज मिला. इस पेज पर वायरल क्लिप वाला ही वीडियो मौजूद था.
इसके कैप्शन में लिखा है, "जब लड़की के पास टिकट नहीं था तो ऐसा किया." हालांकि, हमें नीचे एक डिस्क्लेमर जैसा एक नोट दिखा, जिसपर लिखा था, "ये वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, असली नहीं है, सभी कंटेंट एंटरटेनमेंट और जागरुकता के लिए हैं, कोई हेट स्पीच नहीं."
हमने क्रिएटर के प्रोफाइल को चेक किया, और पाया कि पेज पर वायरल क्लिप जैसे कई वीडियो मौजूद थे, जिसमें किसी न किसी तरह का जागरुकता से संबंधित मैसेज दिया जा रहा था.
क्रिएटर की प्रोफाइल
सोर्स : राज ठाकुर इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट
पेज के क्रिएटर, राज ठाकुर ने भी अपना एक वीडियो अपलोड कर बताया कि उनके प्रोफाइल पर सभी वीडियो 'स्क्रिप्टेड' हैं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनका एक स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल हो गया, और उसमें से पूरा संदर्भ गायब था.
टीम वेबकूफ इससे पहले भी स्क्रिप्टेड वीडियो की सच्चाई सामने लेकर आया है. आप इन रिपोर्ट्स को यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: रेलवे कर्मचारी का एक लड़की के साथ गलत तरीके से बर्ताव का स्क्रिप्टेड वीडियो, असली बताकर वायरल हो गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )