
advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चाय बेचने वाला एक व्यक्ति एक लड़के के ऊपर गरम-गरम चाय उड़ेल देता है.
इस वीडियो को असली घटना बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली घटना का नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है.
हमने सच का पता कैसा लगाया ? हमने सबसे पहले यह चेक करने के लिए कीवर्ड सर्च किया कि क्या हाल ही में ऐसी कोई घटना हुई है. हमारी सर्च में हमें इस दावे का समर्थन करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने गूगल पर इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया हमारी सर्च में हमें booster_bhai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो का पूरा वर्जन मिला जिसे 31 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया था.
इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल को चेक करने पर हमने पाया कि चैनल पर बच्चों के ऊपर चाय या पानी फेकने के बहुत सारे वीडियो अपलोड किए गए हैं. जिससे इन वीडियो के स्क्रिप्टेड होना का संकेत मिलता है.
इस चैनल पर इसी तरह के और भी बहुत वीडियो अपलोड किए गए हैं.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)
प्रोफाइल को चेक करने पर हमने पाया कि चाय फेकने वाले शख्स का नाम फरहान बेग है जिन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में खुद को क्रिएटर बताया है और इनके फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी इसी तरह के कई वीडियो अपलोड किए गए हैं.
इंस्टाग्राम चैनल पर युवक ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है.
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)
इस युवक के सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करने से यह साफ होता है कि लगभग सभी जगह एक से वीडियो अपलोड किए गए हैं और युवक ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताकर कॉमेडी के लिए इस तरह के कई वीडियो बनाए हैं.
निष्कर्ष: लड़के के ऊपर गरम चाय फेंकते युवक का वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)