advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM के प्रत्याशी ताहिर हुसैन रोड के शो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ताहिर हुसैन दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मुस्तफाबाद सीट हारने के बाद भी जुलूस निकाल रहे हैं. ताहिर हुसैन 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी भी हैं.
यूजर्स ने क्या कहा?: पोस्ट के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है, "हिम्मत तो देखो. दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन, जिसे न्यायपालिका ने चुनाव लड़ने की अनुमति दी और जमानत पर रिहा किया, उसे 33 हजार वोट मिले. हारने के बावजूद उसने रैली की और देखिए उसे अपने .com से कितना समर्थन मिला..."
सच क्या है ?: यह वीडियो 3 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी की यह वीडियो दिल्ली में चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: InVID नाम के वीडियो वेरिफिकेशन टूल की मदद से, हमने वायरल क्लिप को कई कीफ्रेम बांट दिया और उन पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
इससे हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसे इंस्टाग्राम पर 'aimim_malshiras_official' नाम के हैंडल पर पोस्ट किया गया था.
इसे 7 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जो दिल्ली में चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले का है.
हमें ताहिर हुसैन के रोड शो के कुछ वीडियो मिले, जिन्हें 3 फरवरी को 'भारतीय सैफी समाज यूथ' नाम के एक फेसबुक यूजर ने लाइव स्ट्रीम किया था.
इसका अंग्रेजी में अनुवाद करने पर कैप्शन में लिखा था, "मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हाजी ताहिर हुसैन के आखिरी रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी..."
वायरल क्लिप के कीफ्रेम की तुलना फेसबुक पर मौजूद विजुअल से करने पर पता चला कि दोनों ही एक ही इवेंट के हैं.
दोनों वीडियो में समानताएं यहां देखीं जा सकती है.
(सोर्स - फेसबुक/Altered By The Quint)
न्यूज रिपोर्ट्स: ABP न्यूज द्वारा छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद इलाके में एक रोड शो निकाला था.
इसमें बताया गया है कि उन्हें 3 फरवरी तक दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिरासत पैरोल दी गई थी.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हुसैन ने अपने खिलाफ आरोपों को झूठा बताया.
यह रिपोर्ट 3 फरवरी को पब्लिश की गई थी.
(सोर्स: ABP न्यूज/स्क्रीनशॉट)
मुस्तफाबाद सीट: यहां बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने 17,000 से अधिक वोटों के साथ यह सीट जीती है.
इस सीट पर ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) दूसरे स्थान पर रही.
यह नतीजे ECI की वेबसाइट पर मौजूद हैं.
(सोर्स - ECI/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: जाहिर है दिल्ली चुनावों के नतीजों से पहले हुए ताहिर हुसैन के रोड शो को चुनावों के बाद का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)