advertisement
खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली गैस यानी लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) की कीमतों में 6 जुलाई 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के नाम पर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
इस तस्वीर का इस्तेमाल कर यूजर्स पार्टी प्रवक्ता पर कटाक्ष कर रहे हैं. हालांकि, हमने पाया कि तस्वीर को डिजिटली बनाया गया है. इसके लिए 'ब्रेक योर ओन न्यूज' नाम के एक टेंप्लेट का इस्तेमाल किया गया है.
वायरल पोस्ट में संबित पात्रा के नाम पर ये कोट लिखा देखा जा सकता है, ''सिर्फ गैस महंगा हुआ है, सिलेंडर नहीं.''
वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया 21 फरवरी 2020 का एक ट्वीट मिला.
इस ट्वीट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी टिप्पणी की गई थी. साथ ही, पात्रा की जो फोटो इस्तेमाल की गई थी, वो वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है.
हमें सर्च के दौरान Amar Ujala पर 21 फरवरी 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में संबित पात्रा की वह तस्वीर इस्तेमाल की गई थी जो वायरल दावे में इस्तेमाल की गई है.
वायरल फोटो और वीडियो के बीच तुलना
(फोटो: Altered by The Quint)
इसके अलावा, वायरल बुलेटिन में संबित पात्रा को 'संदीप पात्रा' लिखा गया है.
संबित पात्रा के नाम की गलत स्पेलिंग लिखी हुई है
(फोटो: Altered by The Quint)
वायरल तस्वीर को 'ब्रेक योर ओन न्यूज' नाम के एक टेंप्लेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस टेंप्लेट से यूजर्स किसी फोटो को एडिट कर 'ब्रेकिंग न्यूज' जैसी फोटो बना सकते हैं.
हमने 'ब्रेक योर ओन न्यूज' टेंप्लेट का इस्तेमाल कर सैंपल फोटो बनाई
(फोटो: द क्विंट)
मतलब साफ है, एक एडिटेड फोटो शेयर कर ये झूठा दावा किया गया कि संबित पात्रा ने कहा है कि गैस की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन सिलेंडर की नहीं. जबकि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)