advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क पर कुछ लोगों को पीटने का वीडियो उत्तर प्रदेश की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा ? : एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लाल टोपी चले थे नेपाल बनाने, क्या हश्र हुआ खुद देख लीजिए.'
क्या हैं फैक्ट्स ? : ये वीडियो साल 2021 का है, जब पुलिसकर्मियों ने पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान सरकार-विरोधी नारे लगाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी.
हमें कैसे मालूम चला सच ? : वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च करने पर हमें मोजो स्टोरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही विजुअल्स मिले.
इस वीडियो को 4 जुलाई 2021 को इस टाइटल के साथ शेयर किया गया था, "यूपी पंचायत चुनाव । प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज"
न्यूज रिपोर्ट्स : हिंदुस्तान टाइम्स की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान पुलिस ने अधिकांश जिलों में लाठीचार्ज किया.
SP प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
रिपोर्ट 4 जुलाई 2021 को पब्लिश हुई थी
सोर्स : हिंदुस्तान टाइम्स/स्क्रीनशॉट
बार-बार हो रहा ऐसा : टीम वेबकूफ इससे पहले इस वीडियो की सच्चाई जून 2022 में सामने लेकर आया था, जब इस वीडियो को ज्ञानव्यापी मस्जिद जमीन विवाद मामले से जोड़ा जा रहा था. आप इस फैक्ट-चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि ये वीडियो पुराना है और इंटरनेट पर इसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )