advertisement
एक फोटो वायरल है, जिसमें सेना के दो जवानों की हिरासत में एक शख्स दिख रहा है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल में कश्मीर से पकड़े गए इस आतंकी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें हथियारों की आपूर्ति की थी.
सच क्या है ? : फोटो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
फोटो में दिख रहा शख्स पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल कयूम है, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तब पकड़ा था जब वह भारत-पाक सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें सितंबर 2016 में डेली एक्सेलसियर में छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही विजुअल था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि अब्दुल कयूम नाम के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को बीएसएफ ने उस समय पकड़ा था, जब वह भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था.
रिपोर्ट में RSS द्वारा हथियारों की आपूर्ति किए जाने का कोई उल्लेख नहीं था.
यह रिपोर्ट 24 सितंबर 2016 को प्रकाशित हुई थी।
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ Daily Excelsior)
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स: एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय कयूम को जम्मू के अखनूर सेक्टर में भारत में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर के शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि 2016 (अक्टूबर तक) घुसपैठ के 17 प्रयासों को विफल कर दिया गया था और 31 घुसपैठियों को मार गिराया गया था.
InKhabar Official नाम के YouTube चैनल पर हमें गिरफ्तारी से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली.
टीम वेबकूफ ने पहले भी इस फोटो को लेकर किए जा रहे भ्रामक दावों की पड़ताल की थी. हमारी पुरानी फैक्ट चेक रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
यह रिपोर्ट 16 जुलाई 2018 को प्रकाशित हुई थी।
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Quint)
निष्कर्ष : साफ है कि BSF की हिरासत में दिख रहे पाकिस्तानी शख्स की फोटो को सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)