advertisement
बीते हफ्ते देश में कई बढ़ी घटनाएं हुई जैसी की मुंबई में बाबा सिद्दीक (Baba Siddique) की हत्या, रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन. इन घटनाओं को लेकर चल रही खबरों के बीच फेक न्यूज (Fake News) और भ्रामक दावों ने भी अपनी जगह बनाई और इंटरनेट पर वायरल हुए.
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हमनें इंटरनेट पर बीते हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों और झूठी खबरों का फैक्ट चेक किया. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर चांद-तारे वाले हरे झंडे दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक (Karnataka) में पाकिस्तानी झंडे लगाए गए हैं.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो कर्नाटक के चिकोड़ी इलाके का ही है. लेकिन वीडियो में पाकिस्तानी झंडे नहीं बल्कि इस्लामिक झंडे देखें जा सकते हैं. यह झंडे ईद-मिलाद-उन नबी के मौके पर लगाए गए थे. इस्लाम धर्म के झंडे और पाकिस्तान के झंडे में फर्क होता है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाली महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खाने में पेशाब मिलाती दिख रही है. वीडियो को साम्प्रदायिक दावों के साथ शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इसका असली नाम रुबीना खातून है और यह महिला मुस्लिम है.
यह दावे सही नहीं हैं. आरोपी महिला का नाम रीना है. आरोपी महिला मुस्लिम समुदाय से नहीं है. इन दावों का खंडन खुद गाजियाबाद पुलिस कर चुकी है. आरोपी महिला का नाम रीना है और उसके पति का नाम प्रमोद है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता एक कब्र पर रोता हुआ नजर आ रहा है, कब्र पर रतन टाटा (Ratan Tata) की तस्वीर दिखाई दे रही है. वीडियो को असली बताकर शेयर किया जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि यह कुत्ता रतन टाटा का है और अपने मालिक के लिए रो रहा है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो रतन टाटा के कुत्ते का नहीं है. वायरल वीडियो असली नहीं है बल्कि एडिटेड है. वीडियो रतन टाटा के निधन से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अल्लाह-हू-अकबर' और 'या देवी सर्वभूतेष' एक साथ मिलाकर गा रहा है. यूजर्स ने दावा किया है कि यह हाल ही में पश्चिम बंगाल में नवरात्रि उत्सव के दौरान किया गया परफॉर्मेन्स है.
Hinduयह वीडियो 21 जुलाई 2023 को कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम का है और इसका नवरात्रि उत्सव से कोई संबंध नहीं है.
पूरी खबर यहां पढ़ें
बहराइच में दुर्गा विसर्जन के जुलुस के द्वौरान हुई हिंसा को लेकर अलग-अलग तरह के दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में कुछ झूठे और भ्रामक दावे भो वायरल हैं.
बुलडोजर के साथ दिखती पुलिस और सरक्षाबलों का एक वीडियो बहराइच का बताकर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बहराइच में के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल गया है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो बहराइच का नहीं है बल्कि दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके का है. वायरल वीडियो बहराइच हिंसा से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. तुगलकाबाद इलाके में 30 अप्रैल 2023 को बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में RSS के एक प्रसाद वितरण कार्यक्रम में हुए हमले पर RSS के कई स्वयंसेवक घायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हमलावर विशेष समुदाय यानी मुस्लिम समुदाय से आते हैं.
यह दावा सही नहीं है. 18 अक्टूबर 2024 जयपुर के एक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमला किए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े दस लोग घायल हो गए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)