advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस को कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है. इस भीड़ में महिलाएं और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
दावा: पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वडियो मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की है और बिजनेसमैन गौतम अडाणी की कंपनी की वजह से किसनों पर यह लाठीचार्ज किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिंगरौली का नहीं है बल्कि राजस्थान के नागौर का है.
किसानों का यह प्रदर्शन अदानी के खिलाफ नहीं था बल्कि JSW सीमेंट कंपनी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ था.
किसानों और प्रशासन के बीच आपसी सहमति बन चुकी है.
वायरल वीडियो जनवरी 2025 का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो राजस्थान की सीकर सीट से लोकसभा सांसद अमरा राम के फेसबुक अकाउंट पर मिला.
वीडियो के डिटेल में इसे नागौर के सरासनी गांव का बताया गया था.
इसमें आगे लिखा था कि, "145 दिन से किसान JSW कम्पनी से अपनी जमीन को बचाने के लिए धरने पर बेठे थे जिला प्रशासन ने आज कम्पनी से मील कर निहत्थे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज कराया. जिसमें कई महिला व पुरुष किसान घायल हुए है."
यही वीडियो राजस्थान के एक और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल के आधिकारिक X अकाउंट से 08 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था.
पोस्ट में भी इस वीडियो को राजस्थान के नागौर क्षेत्र का बताया गया था.
हमने लोकसभा सांसद अमरा राम से भी संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया,
न्यूज रिपोर्ट: हमने इस घटना से जुड़ी खबरें ढूंढने के लिए इससे जुड़े कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए. हमें Rajasthan Patrika की यह रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना को राजस्थान के नागौर का बताया गया था. इसके साथ ही News 18 ने भी इस वीडियो और इस घटना को राजस्थान के नागौर का बताया था.
निष्कर्ष: राजस्थान के नागौर के वीडियो को मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुई घटना का बताकर अडाणी ग्रुप का नाम जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)