advertisement
भीड़ से भरी बस के दरवाजे पर खड़े राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या है दावा ? : फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें सीएम मुख्यमंत्री बनने के ठीक एक महीने पहले राजस्थान की स्टेट ट्रांसपोर्ट बस में सफर कर रहे थे. दावा है कि ये दिखाता है कि भजनलाल कितना सामान्य परिवेश से आए हैं और कितने विनम्र हैं.
ये दावा X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रीमियम सब्सक्राइबर और बीजेपी नेता दिनेश देसाई ने भी किया.
यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.
क्या ये सच है ? : ये दावा भ्रामक है
ये फोटो इसी साल अगस्त में ली गई थी जब भजनलाल शर्मा समेत राजस्थान के कई बीजेपी नेता तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करने जयपुर गए थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया, जिससे हमें राजस्थान के भरतपुर के बीजेपी कार्यकर्ता का एक फेसबुक पोस्ट मिला.
1 अगस्त का शेयर की गई इस पोस्ट में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए गए बीजेपी के प्रदर्शन का जिक्र है. और साथ ही पोस्ट में वही फोटो है, जो वायरल दावे में है.
यूजर ने प्रदर्शन से जुड़ी पोस्ट में यही फोटो शेयर की थी.
सोर्स : फेसबुक/ स्क्रीनशॉट
यहां से अंदाजा लेकर हमने वर्तमान सीएम भजनलाल शर्मा के फेसबुक पेज पर प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें खोजनी शुरू कीं.
अब यहां से हमें प्रदर्शन के कुछ विजुअल मिले, जिनमें भजनलाल शर्मा की ऐसी ही फोटो है.
अब यहां पर वायरल फोटो में और भजनलाल शर्मा के पोस्ट के साथ शेयर की गई फोटो में समानताएं देखी जा सकती हैं.
दोनों ही तस्वीरों में भजनलाल शर्मा के बगल में खडे़ शख्स को देखा जा सकता है
सोर्स : फेसबुक?Altered by Quint Hindi
बीजेपी राजस्थान की X प्रोफाइल पर शेयर किया गया ब्रॉडकास्ट भी हमें मिला, जिसमें 11:52 मिनट पर भजनलाल शर्मा को बोलते हुए सुना जा सकता है.
भजनलाल शर्मा ने इस प्रदर्शन के दौरान मंच से भाषण भी दिया था
सोर्स : X/स्क्रीनशॉट
पूर्व विधायक राजेंद्र राठौर और भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली समेत राजस्थान के कई बीजेपी नेताओं ने इस प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की थीं.
कई बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन के विजुअल शेयर किए थे
सोर्स : स्क्रीनशॉट/X
न्यूज रिपोर्ट्स : First India News की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रदर्शन जयपुर के स्टैच्यू सर्कल में हुआ था. प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों ने बीजेपी के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर केनन का इस्तेमाल किया था.
इस एक्शन के बीच कई बीजेपी नेता बस में इकट्ठे हुए और पुलिस को गिरफ्तारी दी. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे.
निष्कर्ष : बस में लटके देखा जा दिख रहे राजस्थान के वर्तमान सीएम भजन लाल शर्मा की फोटो को सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)