
advertisement
कुली की वर्दी लाल जैकेट पहने दिख रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक फोटो वायरल है. इस फोटो में राहुल जो जैकेट पहने हैं उसके बिल्ले पर नं 420 लिखा हुआ है. फोटो शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा जा रहा है. राहुल गांधी 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर जाकर कुलियों से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कुली की वर्दी पहनी थी और सामान भी उठाया था.
420 अंक का इस्तेमाल शब्द के तौर पर अक्सर हेराफेरी करने वाले के लिए किया जाता है.
वायरल फोटो एडिटेड है : राहुल गांधी ने जो वर्दी पहनी थी, उसके बिल्ले पर 420 नंबर नहीं था. असली फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल जो जैकेट पहने हैं उसपर '756' लिखा हुआ है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने असली फोटो सर्च करने के लिए राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए.
हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल अकाउंट से किया गया 21 सितंबर का इंस्टाग्राम पोस्ट मिला.
पोस्ट में बताया गया है कि राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर कुलियों से मिलने पहुंचे थे.
वायरल फोटो और असली फोटो को हमने मिलाकर देखा, इसें बिल्ला नंबर 756 देखा जा सकता है.
असली फोटो में बिल्ले पर नंबर 756 है
फोटो : Altered by Quint Hindi
राहुंल गांधी ने इस दौरान की एक और फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो में भी बिल्ला नंबर 756 साफ-साफ देखा जा सकता है,.
बिल्ला नंबर 756 देखा जा सकता है
फोटो :Altered by Quint Hindi
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि राहुल गांधी ने जो कुली की वर्दी पहनी उस पर बिल्ला नंबर 420 लिखा हुआ था. वायरल फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)