advertisement
बिहार में चल रही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मतदाता अधिकार यात्रा के बीच भारी भीड़ का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये भीड़ इस हालिया यात्रा में शामिल होने आई है.
यात्रा : मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से हुई. ये यात्रा वोट करने के अधिकार के हनन के आरोपों को लेकर है. कांग्रेस, RJD, समेत कई विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से ठीक पहले किए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के जरिए लोगों के वोट के अधिकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा गलत है. वायरल वीडियो 2022 का है. जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के दौसा पहुंची थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कई स्क्रीनशॉट्स में बांटा. इसके बाद इन्हें गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 16 दिसंबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
2022 में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी, यात्रा इस इलाके से भी गुजरी थी.
हमें 18 दिसंबर 2022 को फेसबुक पर अपलोड किया गया यही वायरल वीडियो मिला. फेसबुक पोस्ट में ये भी बताया गया है कि वायरल वीडियो दौसा का है.
गूगल मैप से पुष्टि : हमने गूगल मैप पर भी वीडियो की लोकेशन चेक की, पता चला कि वीडियो दौसा का ही है, बिहार का नहीं.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/गूगल मैप
हमने ऐंसी न्यूज रिपोर्ट्स खोजनी शुरू कीं, जिनसे पुष्टि हो सके कि इस तारीख को भारत जोड़ो यात्रा हुई थी या नहीं. हमें दौसा में भारत जोड़ो योत्रा की रिपोर्ट्स, India TV , Times of India और India Today पर मिलीं.
हमेंं X पर 2022 के कुछ पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
निष्कर्ष : 2022 में राजस्थान से निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो बिहार में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )