advertisement
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बस पर खड़े हो कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बिहार में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' से जोड़ रहे हैं.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया?: एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम यूजर ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "बस की छत पर चढ़े जननायक राहुल गांधी जी. #राहुलगांधी अधिकार यात्रा."
क्या है सच ? : ये वीडियो जनवरी 2024 का है और इसमें राहुल गांधी असम के गुवाहाटी में छात्रों की भीड़ को संबोधित करते दिख रहे हैं.
हमें कैसे पता चला सच ? : गूगल लेंस सर्च से हमें नॉर्थईस्ट नाउ की रिपोर्ट में पब्लिश हुए वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल्स मिले.
रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी ने गुवाहाटी के USTM यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ को संबोधित किया था.
असम के सीएम ऑफिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ उनकी पहले से तय बातचीत सेशन को कथित तौर पर कैंसल कर दिया गया था.
रिपोर्ट 23 जनवरी 2024 को पब्लिश हुई थी
सोर्स : नॉर्थ ईस्ट नाउ/स्क्रीनशॉट
राहुल गांधी के स्टूडेंट्स को संबोधित करने वाले यही विजुअल्स हमें 'टाइमलाइन' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिले.
इसे 23 जनवरी 2024 को इस टाइटल के साथ अपलोड किया गया था, "प्रशासन के एंट्री न देने के बाद राहुल गांधी ने USTM यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंट्स को संबोधित किया."
दूसरे सोर्स: टीम वेबकूफ को इस संबोधन के विजुअल्स राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिले.
ये विजुअल्स जनवरी 2024 से हैं और इसे कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि राहुल गांधी के पुराने वीडियो हाल ही में बिहार में जारी यात्रा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )