advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक सार्वजनिक कार्यक्रम में संविधान पर बात करते हुए दिख रहे हैं.
दावा: वीडियो में, राहुल गांधी कहते हैं, "संविधान किसने बनाया? नहीं. संविधान किसने बनाया? जोर से! गांधी जी ने, संविधान के लिए अपनी जिंदगी दी."
लेकिन...? : इस वीडियो को क्लिप किया गया है, जिससे ये दावा भ्रामक साबित होता है.
इस वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी पहले बीआर अंबेडकर का नाम लेकर उन्हें संविधान बनाने का श्रेय देते हैं. इसके बाद वो एमके गांधी का नाम लेते हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया?: हमने वायरल क्लिप में से कुछ शब्दों को सर्च किया, जिससे हमें कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट मिला.
फेसबुक पेज पर हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसमें राहुल गांधी, बीआर अंबेडकर का नाम लेते हुए कहते हैं कि उन्होंने संविधान बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी दे दी.
कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो बिहार के मुंगेर में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान का है.
यूट्यूब पर नाम और लोकेशन सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के वेरिफाईड यूट्यूब चैनल पर ये पूरा वीडियो मिला, जिसे 21 अगस्त को स्ट्रीम किया गया था.
वीडियो में 19:57 मिनट पर, राहुल गांधी कहते हैं,
इससे साफ होता है कि राहुल गांधी ने भारत का संविधान बनाने का पूरा श्रेय महात्मा गांधी को नहीं दिया.
निष्कर्ष: राहुल गांधी के एक क्लिप्ड वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने संविधान बनाने का पूरा श्रेय महात्मा गांधी को दिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )