advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल कथित तौर पर ओडिशा के पुरी में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को एक 'ड्रामा' कहते दिख रहे हैं.
क्या ये दावा सच है?: नहीं, ये दावा भ्रामक है.
पूरे वीडियो के लंबे वर्जन में, राहुल गांधी ने बिजनेसमैन गौतम अडानी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया, जिनके लिए कथित तौर पर रथ को रोका गया था.
हमने क्या पता लगाया ? : हमने दावे से जुड़े शब्दों को गूगल पर सर्च किया, जिससे हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इसे कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई को ब्रॉडकास्ट किया गया था. इसका टाइटल था, इसके बाद हमने इस पूरे भाषण से वायरल वीडियो वाला हिस्सा खोजने की कोशिश की.
ये हिस्सा 26 मिनट पर शुरू होता है. हमने ये हिस्सा सुना और पाया कि राहुल गांधी ने रथ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का अपमान नहीं किया.
25:36 मिनट पर, राहुल गांधी 'ड्रामा' वाली बात कहते दिख रहे हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा ? :
हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया और द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी का बयान अडानी के लिए रथ रोके जाने को लेकर था, और साथ ही कहा था कि अडानी जैसे कॉरपोरेट राज्य की सरकार चला रहे हैं.
एनडीटीवी की 28 जून की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन का परिवार पुरी में रथ यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुआ था.
निष्कर्ष: राहुल गांधी के एक वीडियो को बिना पूरे संदर्भ के इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने रथ यात्रा को 'ड्रामा' कहा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)