
advertisement
सोशल मीडिया पर मंच पर लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें कांग्रेस (Congress) पार्टी का लोगो भी दिख रहा है.
दावा : वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं ''अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दीजिए''
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम
लेकिन.. ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में पीएम मोदी लोगों से कहते दिख रहे हैं कि अगर अपने बच्चों का अच्छा भविष्य चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दीजिए और अगर गांधी परिवार के बच्चों का भला करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने कुछ कीवर्ड्स सर्च कर पीएम मोदी का ये पूरा भाषण ढूंढना शुरू किया. हमें नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जिसका टाइटल था "....अगर आपको अपने बेटे- बेटी का भला करना हो तो BJP को वोट दीजिए "
इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पोडियम पर बीजेपी का लोगो है, कांग्रेस का नहीं.
वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी का है
सोर्स: Instagram/YouTube/Altered by The Quint)
मध्यप्रदेश के भोपाल में दिए इस भाषण में पीएम मोदी कहते हैं कि लोग अलग-अलग पार्टियों को इस उम्मीद में वोट देते हैं कि इससे उनके परिवार का और बच्चों का भविष्य बेहतर होगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति नहीं चाहता कि उसके बच्चे भी गरीब हों, बल्कि वे बेहतर भविष्य चाहते हैं.
मोदी ने कहा कि लोग हमेशा उन पार्टियों को वोट देते हैं जो बच्चों और परिवारों के भविष्य को बेहतर बनाने की बात करते हैं, उन्होंने पूछा, "आपको यह सावधानीपूर्वक विचार करना होगा और निर्णय लेना होगा कि आप किसका सुधार देखना चाहते हैं?"
उन्होंने लोगों से कहा, ''अगर आप गांधी परिवार के बच्चों की जिंदगी सुधारना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दें. अगर आप मुलायम सिंह जी के बेटे को सफल होते देखना चाहते हैं तो समाजवादी पार्टी को वोट दें. लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करें, आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) को वोट दें.”
आगे पीएम मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में पवार, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस में अब्दुल्ला, साथ ही चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और डीएमके ( द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पर भी परिवारवाद के आरोप लगाए.
पीएम मोदी आगे कहते हैं.
हमने भोपाल में हुए इस पूरे कार्यक्रम का लाइवस्ट्रीम भी देखा. ये मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पीएम मोदी से सवाल पूछने को लेकर आयोजित किया गया कार्यक्रम था.
लाइव स्ट्रीम में इस वीडियो का वह हिस्सा 02:46:26 घंटे पर आता है, जिसे एडिट किया गया है.
निष्कर्ष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)