advertisement
न्यूज चैनल Times Now का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह घोषणा करते दिख रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये के नए नोटों के साथ-साथ 2000 रुपये के नए नोटों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
क्या यह दावा सच है?: नहीं, यह दावा भ्रामक है क्योंकि यह 2016 का एक पुराना वीडियो है.
पीएम मोदी ने ₹500 और ₹1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, और बाद में बताया था कि 2016 में ₹500 और ₹2000 के नए नोट प्रचलन में लाए जाएंगे.
हमने क्या पाया: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर Google रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें 8 नवंबर 2016 का TimesNow के YouTube चैनल पर यह वीडियो मिला.
इसमें प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी और पुराने ₹500 और ₹1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में भाषण दे रहे हैं. इस वीडियो में और वायरल वीडियो में काफी समानताएं थीं.
हमने कीवर्ड सर्च किया और हमें पीएम मोदी के Youtube चैनल पर पोस्ट किया गया असली वीडियो मिला.
32:31 मिनट से उन्हें नए ₹2000 के नोट जारी करने की घोषणा करते हुए सुना जा सकता है. यह हिस्सा वायरल वीडियो में भी दिखाया गया है.
इसी तरह TimesNow ने भी 2016 में अपने चैनल पर पीएम मोदी का पूरा भाषण स्ट्रीम किया था.
इसके अलावा, नवंबर 2016 में लॉन्च किया गया 2000 रुपये का नोट मई 2023 में प्रचलन से बाहर कर दिया गया है, जैसा कि RBI के एक प्रेस नोट में बताया गया है.
2 दिसंबर को RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 2000 रुपये के 98.08 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं, जिनमें से 6839 करोड़ रुपये के बैंक नोट अभी भी प्रचलन में हैं. RBI ने आगे साफ किया कि 2000 रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा के रूप में अपनी स्थिति बनाए हुए हैं.
निष्कर्ष: प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 2016 में की गई नोटबंदी की घोषणा के वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)