advertisement
न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के लोगो के साथ एक ग्राफिक वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. ग्राफिक में पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया है कि "16 सितंबर, 2025 काम पर मेरा आखिरी दिन होगा.''
आगे कहा गया है कि यह "घोषणा" महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ उनकी बैठक के दो दिन बाद की गई थी.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : हमने Google पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे इस दावे की पुष्टि होती हो.
हमने पीएम मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की, लेकिन हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
टाइम्स नाउ की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी हमने चेक किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से पीएम मोदी के रिटायरमेंट की बहस को लेकर शेयर की गई एक रिपोर्ट मिली.
इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की हालिया टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की सेवानिवृत्ति से जुड़ी टिप्पणी की थी.
राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए नागपुर में RSS मुख्यालय गए थे.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/HT)
बावनकुले ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "ऐसा कोई नियम या निर्णय नहीं है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75 साल की उम्र के बाद राजनीति छोड़ देनी चाहिए. यह भाजपा की किसी भी आधिकारिक नीति में भी नहीं बताया गया है.
हमें 31 मार्च को न्यूज चैनल इंडिया टुडे की तरफ से शेयर की गई एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि पीएम मोदी "2029 के लोकसभा चुनावों के बाद भी" कार्यालय का संचालन करते रहेंगे.
हमने नागपुर में RSS कार्यालय से पीएम मोदी के दृश्यों और पोस्ट की भी जांच की और इसमें उनके कथित रिटायरमेंट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी.
निष्कर्ष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर 2025 में रिटायर होने का दावा करने वाला एक फर्जी ग्राफिक वायरल हो रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)