advertisement
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो सुरक्षा घेरे के बीच कार में बैठे हुए हैं और बाहर लोगों की भीड़ है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नेपाल का है.
यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखें
क्या ये सच है ? : वीडियो नेपाल नहीं बल्कि बिहार के पटना में 29 मई 2025 को हुए पीएम के रोड शो का है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी ANI का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में दिख रहे विजुअल वायरल वीडियो से मिलते जुलते थे.
कैप्शन में बताया गया था कि ये वीडियो बिहार के पटना में हुई रैली का है. इस वीडियो का लंबा वर्जन भी हमें ANI के ही यूट्यूब चैनल पर मिला.
दोनों वीडियोज का बैकग्राउंड, आसपास दिख रहे सुरक्षाकर्मी, लोगों का मिलान करने पर साफ हो रहा है कि बिहार के वीडियो को ही नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
निष्कर्ष : बिहार में हुए पीएम मोदी के रोड शो के वी़डियो को नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )