advertisement
सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स मंच पर चढ़कर नीतीश को थप्पड़ मारने की कोशिश करता है. तभी सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर ले जाते हैं. वीडियो को 4 अप्रैल 2025 को संसद में पास हुए वक्फ (संशोधन) कानून से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि नीतीश ने चूंकि इस कानून का समर्थन किया, इसलिए इसके विरोध में एक युवा ने उनपर हमला किया.
क्या ये सच है ? : ये सच है कि वीडियो में एक शख्स नीतीश कुमार को थप्पड़ मारने की कोशिश करता दिख रहा है. लेकिन, ये वीडियो हाल का नहीं साल 2022 का है. कथित तौर पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमला कर दिया था. जाहिर है वीडियो 3 साल पुराना है तो इसका वक्फ (संशोधन) कानून से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें ये वीडियो साल 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला.
जनसत्ता पर 28 मार्च 2022 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार बख्तियारपुर में कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने मंच पर गए. तभी एक युवक पीछे से आया और नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश की. इसके तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया.
AAJ TAK के यूट्यूब चैनल पर 28 मार्च 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट भी हमें मिली, जिसमें वायरल वीडियो शामिल है. इस रिपोर्ट में आरोपी की पहचान शंकर साह बताई गई है. ये भी बताया गया है कि जब पुलिस ने इस शख्स से पूछताछ की, तो सामने आया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. कुछ वक्त पहले ये शख्स आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है.
सोर्स : स्क्रीनशॉट/AAJ TAK/YT
निष्कर्ष : नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश करते युवक का वायरल वीडियो 3 साल से इंटरनेट पर है, तो जाहिर है इसका हाल में पास हुए वक्फ संशोधन कानून से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)