advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक लड़की को घेरकर उसका बुर्का खींचते और इस घटना को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं.
दावा: इस वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया कि कई हिंदू युवकों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम लड़की से छेड़छाड़ की.
हमें हमारे वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर पर भी ये वीडियो फैक्ट-चेकिंग के लिए मिला.
क्या ये दावा सच है ? : नहीं, ये दावा झूठा है.
रिपोर्ट्स और पुलिस की पुष्टि के मुताबिक, लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक, लड़की के समुदाय से ही ताल्लुक रखते थे. लड़की मुस्लिम समुदाय की थी.
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल को नकार दिया है.
हमें जांच में क्या मिला ? : सबसे पहले, हमने मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें इंडिया टुडे का 14 अप्रैल को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में एक हिंदू लड़के के साथ जाने के लिए मुस्लिम लड़की को परेशान किया गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में वीडियो
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लड़की एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करती है. वो अपने सहकर्मी सचिन के साथ 12 अप्रैल को एक ग्राहक से पैसे वसूलने के बाद बाइक पर जा रही थी.
कुछ देर बाद, कुछ लोगों ने दोनों को रोक लिया और उनका नाम पूछने के बाद उनपर हमला कर दिया. लोगों ने लड़की का बुर्का भी खींचा और उसे हटा दिया.
पुलिस का बयान : हमें सिटी पुलिस के आधिकारिक X हैंडल पर पुलिस का बयान मिला, जिसमें कहा गया है कि सिटी सर्किल ऑफिसर राजू साब ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और संबंधित धाराओं के तहत उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसी तरह, पुसिस के एक दूसरे पोस्ट में एक न्यूजपेपर की क्लिप थी, जिसमें छह आरोपियों के नाम शामिल थे.
पुलिस के अकाउंट से न्यूजपेपर की ये क्लिप पोस्ट की गई थी
इसके बाद, द क्विंट ने खललपुर पुलिस स्टेशन (जहां घटना घटी) के स्टेशन हाउस ऑफिसर, महावीर सिंह चौहान से संपर्क किया, जिन्होंने इस मामले में सांप्रदायिक एंगल से इनकार कर दिया. एसएचओ ने बताया कि लड़की की तरह सभी आरोपी मुस्लिम थे, और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
एनडीटीवी ने आरोपियों का पुलिस के साथ एक क्लिप भी अपलोड किया है, जिसमें आरोपियों के वही नाम शामिल हैं, जो ऊपर बताये गए हैं.
इस मामले में कोई न्यूज रिपोर्ट या पुलिस का बयान इस ओर इशारा नहीं करता कि मामला सांप्रदायिक था.
निष्कर्ष: लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)