advertisement
सोशल मीडिया पर 1:25 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इस्तीफे की मांग करते हुए 'जय श्री राम' के नारे पर रोक लगाने की मांग कर रहा है.
दावा: इस वीडियो को असली और वीडियो में नजर आ रहे शख्स को मुल्ला (मौलवी) बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : नहीं ये कोई वास्तविक इंटरव्यू नहीं बल्कि व्यंगात्मक (Satire) वीडियो है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम डॉ. सैय्यद रिज़वान है और उन्हीं के यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रही क्लिप का पूरा वीडियो 21 अप्रैल को अपलोड किया गया था.
वीडियो के टाइटल में कैरेक्टर का जो नाम है, उससे एक अंदाजा होता है कि AIMIM प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के नाम को यहां तोड़-मरोड़कर लिखा गया है.
वीडियो के टाइटल से साफ है कि ये तंजिया लहजे में बनाया गया है.
सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/ Face to Face
वीडियो में जो शख्स दिख रहे हैं इस चैनल पर सभी वीडियो उनके हैं. चैनल के पेज पर उनका नाम डॉ. सैय्यद रिजवान बताया गया है. जाहिर है कमबख्त उद्दीन नोवैसी उनका असली नाम नहीं है
कथित इंटरव्यू में दिख रहे शख्स का नाम डॉ. सैय्यद रिजवान अहमद है.
(फोटो : Altered by Quint Hindi)
हमने वीडियो में दिख रहे डॉ. सैय्यद से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया कि ''वायरल हो रहा वीडियो एक सटायर इंटरव्यू का हिस्सा है. ये सटायर असदउद्दीन ओवैसी पर किया गया है''.
वायरल क्लिप में वीडियो का यह हिस्सा मौजूद: असल वीडियो में से वायरल क्लिप 07:29 मिनट पर शुरू होती है और 08:56 मिनट पर खत्म होती है. इसके बाद यह वीडियो खत्म हो जाता है. यह वीडियो अतीक अहमद और अशरफ अहमद की उत्तर प्रदेश पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हत्या के मुद्दे पर बनाया गया था.
कौन हैं डॉ. सैय्यद रिजवान ? : यूट्यूब चैनल के बायो में डॉ. सैय्यद रिजवान को सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मामलों का टिप्पणीकार बताया गया है.
इस चैनल पर कई वीडियोज में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की गई है. वहीं कई वीडियो में राहुल गांधी, अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया है.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)
डॉ. सैय्यद रिजवान के यूट्यूब चैनल पर दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले कई वीडियो मौजूद हैं.
डॉ. सैय्यद रिजवान के यूट्यूब चैनल पर दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले कई वीडियो मौजूद हैं.
डॉ. सैय्यद रिजवान के यूट्यूब चैनल पर दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले कई वीडियो मौजूद हैं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर अतीक को माफिया कहने पर भड़कते शख्स के जिस वीडियो को असली इंटरव्यू की तरह शेयर किया जा रहा है, वो असल में असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसने के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड इंटरव्यू है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)