
advertisement
सोशल मीडिया पर बिहार के अलिनगर से सांसद और गायक मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मैथिली को लंदन की सड़कों पर व्लॉगिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करने वालों का आरोप है कि मैथिली चुनाव जीतते ही लंदन चली गईं.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो 25 सितंबर 2025 से इंटरनेट पर है. जाहिर है ये बिहार चुनाव के नतीजों के बाद का नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें मैथिली ठाकुर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. ये वही वीडियो है जिसे बिहार चुनाव के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में मैथिली ने लिखा है कि ये उनके लंदन में तीसरे दिन का वीडियो है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को आए, इनमें मैथिली ठाकुर ने बिहार की अलिनगर सीट पर जीत हासिल की. ये वीडियो नतीजों के बाद का नहीं है.
निष्कर्ष : मैथिली ठाकुर का 2 महीने पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)