advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला रोते हुए बता रही है कि उसके सोने का हार चोरी हो गया है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज का है और यह घटना कुंभ 2025 में घटी है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
असल में वीडियो में दिख रही महिला के साथ लूट की घटना नहीं हुई थी, उसका आरोप गलत निकला था. इसके साथ ही यह वीडियो कुंभ का नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के हरदोई का है.
यह घटना 14 दिसंबर 2024 की है, जबकि कुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है.
यह वीडियो कुम्भ के पहले 15 दिसंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हरदोई में क्या हुआ था ? दैनिक भास्कर में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक 14 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था.
इसी कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने अपने सोने के हार की चोरी होने का आरोप लगाया था.
लेकिन बाद में हरदोई पुलिस की पड़ताल में यह निकलकर आया था कि महिला का हार चोरी नहीं हुआ था बल्कि वह उसे अपने घर पर ही भूल गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें दैनिक भास्कर की यह रिपोर्ट मिली जिसमें यह वीडियो था और इस घटना को उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया गया था.
दैनिक भास्कर ने यह रिपोर्ट 16 दिसंबर को छापी थी. जबकि इस सरकारी वेबसाइट के मुताबिक कुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से की गई है. जाहिर है यह वीडियो कुंभ के पहले से इंटरनेट पर मौजूद था.
इसके बाद हमने इस खबर की पुष्टि के लिए हरदोई पुलिस के आधिकारिक X अकाउंट पर Twitter Advance Search का इस्तेमाल कर इस घटना से संबंधित जानकारी ढूंढी. हमारी सर्च में हमें हरदोई पुलिस की यह पोस्ट मिली जहां उन्होंने बताया था कि, "महिला को हार उसके घर पर ही मिल गया है. वह समारोह में हार पहनना भूल गई थी."
हरदोई पुलिस ने चोरी के दावों का किया खंडन
(सोर्स - स्क्रीनशॉट/हरदोई पुलिस)
निष्कर्ष: हार चोरी होने का आरोप लगाती एक रोती हुई महिला का वीडियो कुंभ से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है. घटना हरदोई की है और हार चोरी नहीं हुआ था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)