advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जवानों पर चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि ये वीडियो 2025 प्रयागराज महाकुंभ मेला का है.
सच क्या है ?: ये वीडियो नवंबर 2024 का है और इसमें बिहार के पटना में पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल 'InVID' की मदद से, हमने वायरल क्लिप को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें इंस्टाग्राम हैंडल 'travelwithaashi21' पर वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मिला.
इस वीडियो को 17 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन से इशारा मिलता है कि ये वीडियो बिहार के पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2: द रूल के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.
न्यूज रिपोर्ट्स: द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लु अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना में भारी भीड़ जमा हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने पटना के गांधी मैदान में लगे बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस और जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि लोग एक-दूसरे पर चप्पलें, बोतल और पत्थर फेंकने लगे थे.
यह रिपोर्ट 17 नवंबर 2024 को छापी गई थी.
(सोर्स: TOI/स्क्रीनशॉट)
न्यूज एजेंसी ANI ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करती देखी जा सकती है.
ये वीडियो 17 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: इससे साबित होता है कि वीडियो पुराना है और इसे गलत तरह से 2025 महाकुंभ मेले से जोड़ा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)