advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें इंडोनेशियाई रुपिया (IDR) का 20000 का नोट दिख रहा है. इस नोट में हिंदू भगवान गणेश और इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्व राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री की हदजर देवंतारा की फोटो लगी हुई है.
इंडोनेशिया के पूर्व शिक्षा मंत्री और भगवान गणेश की फोटो वाली नोट
(फोटो: Altered by The Quint)
किसने किया है शेयर? इंडोनेशियाई नोट की फोटो शेयर कर लिखा जा रहा है कि एक मुस्लिम बहुल देश की करेंसी में एक हिंदू देवता की फोटो लगी है. भारतीय सरकार को भी अपनी करेंसी में इसे अपनाना चाहिए.
(ऐसे और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
कैसे शुरू हुआ ये सब? दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार से अपील की थी कि भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें नोटों में इस्तेमाल की जाएं. उनके आशीर्वाद से ''देश की गिरती इकोनॉमी को संभलने में मदद मिलेगी.''
केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान इंडोनेशिया के नोट का उदाहरण भी दिया था.
(नोट: वीडियो के 4 मिनट 32 सेकेंड पर केजरीवाल को इंडोनेशिया के नोट के पर बोलते सुना जा सकता है.)
इसके बाद सोशल मीडिया पर इंडोनेशियाई करेंसी को लेकर कई पोस्ट किए गए. (इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
लेकिन सच क्या है?: हालांकि, ये सच है है कि इंडोनेशिया में 20000 की नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है, लेकिन इस नोट को साल 2008 में ही सरकार ने विमुद्रीकरण कर दिया था.
पहली बार कब जारी हुआ था नोट: बैंक ऑफ इंडोनेशिया ने पहली बार 1998 में भगवान गणेश की फोटो वाली नोट सर्कुलेट करनी शुरू की. ये जानकारी बैंक की वेबसाइट पर एक वर्किंग पेपर पर मिली.
वो 4 नोटें जिन्हें 2008 में प्रचलन से बाहर कर दिया गया था.
(सोर्स: बैंक ऑफ इंडोनेशिया/Altered by The Quint)
चलन से बाहर किए गए इन नोटों को 31 दिसंबर 2018 तक नई ''अतिरिक्त सुरक्षा से लैस'' नोटों के साथ बदलने की अनुमति दी गई थी.
वर्तमान 20000 का नोट कैसा दिखता है?: 2022 में जारी किए गए 20000 के नए नोटों में सुलावेसी के पहले गवर्नर सैम रतालुंगी की तस्वीर है.
इसके ऊपर बाईं ओर नोट की कीमत और बीच में रतालुंगी का चेहरा इस्तेमाल किया गया है.
करेंट 20000 नोट की स्पेसीमेन
(सोर्स: बैंक ऑफ इंडोनेशिया)
रतालुंगी को दर्शाने वाला एक ऐसा नोट 2016 में भी जारी किया गया था. इससे पहले, देश के 20,000 रुपये के नोट में 2011 से 2016 तक बांडुंग के एक नेशनल हीरो ओटा इस्कंदर दी नाटा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि इंडोनेशिया वर्तमान में भगवान गणेश की फोटो वाली नोट का इस्तेमाल करता है. दावे में जिस नोट को शेयर किया जा रहा है उसे 2008 में ही चलन से बाहर कर दिया गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)